विधानसभा सत्र समाप्त, अंतिम दिन वन मंत्री केदार कश्यप, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक सुशांत शुक्ला, डॉ. रमनसिंह, विधायक शेषराज हरबंस सदन में गरजे
डॉ. अनिल द्विवेदी
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 17वां दिन रहा. सदन की कार्रवाई विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आसंदी संभालते ही शुरू कराई तो प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने जांजगीर-चांपा में हैंडपंप खनन का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया।
पीएचई विभाग के मंत्री से पूछा कि पिछले दो सालों में क्षेत्र में कितने हैंडपंप का खनन किया गया हैं? इस पर जवाब देते हुए विभागीय मंत्री अरुण साव ने बताया कि जांजगीर-चांपा में बीते दो सालों में 408 हैंडपंप खनन किया गया हैं। खनित हैंडपंपों में सभी 501 हैंडपंप चालू हैं, 158 हैंडपंप पर नलकूप लगाए गए हैं।
सदन में वन मंत्री केदार कश्यप ने किया ऐलान
कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंस के सवाल पर वनमंत्री केदार कश्यप ने बताया कि 2023 से जनवरी 2024 के बीच 74 वन्यजीवों की जंगल सफारी में मौत हुई है. इसके साथ मंत्री ने सेंट्रल जू अथॉरिटी से जांच कराने का एलान किया.
वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि जंगल सफारी के वन्यजीवों को आवश्यक दवाएं दी जा रही है. टीकाकरण का प्रयास भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसी वन्यजीव की उम्र ज्यादा हो गई थी, तो कुछ लोगों की आपसी झगड़े में मौत हुई. वन्य प्राणियों के सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था है, चिकित्सा का कंपाउंडर भी है. इसे भी पढ़ें : खेतों में पड़ी दरारें : सिंचाई विभाग के उदासीन रवैये से परेशान किसानों ने किया हंगामा, 2 दिन के अंदर नहर में पानी छोड़ने की मांग
विधायक शेषराज हरबंस ने पूछा कि इस मामले में किसी अधिकारी और डॉक्टर के लापरवाही सामने आई है क्या? इस पर मंत्री ने सेंट्रल जू अथॉरिटी से इसकी जांच कराने का एलान किया. डॉ. राकेश वर्मा और कंपाउंडर सोनल मिश्रा के खिलाफ को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि किसी बेदाग और कुशल डॉक्टर को वहां भेजे.
विधायक सुशांत शुक्ला का सवाल गूंजा
विधायक लता उसेंडी की अनुपस्थिति पर सदन में उनकी ओर से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रश्नकाल में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन और शासकीय सेवा में नियुक्ति को लेकर मामला उठाया. इस पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब देते हुए कहा, भूपेश बघेल सरकार आने के बाद पिछले सालों में न उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित हुई, न कोई अलंकरण समारोह हुआ और न उन्हें नौकरी दी गई.
इस मामले में आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने टिपण्णी करते हुए कहा, 5 सालों में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, मंत्री ने कह दिया. ये अद्भुत है. मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे कहा, विष्णुदेव साय सरकार खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए तमाम कदम उठा रही है. जल्द ही अलंकरण समारोह होने वाला है. आगे भी अलंकरण और उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की प्रक्रिया होगी. भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने कहा, पिछली सरकार में वास्तविक खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलता था, पता नहीं कहां-कहां से लाते थे.