ब्रेकिंग : 1200 करोड़ पानी में, निर्माणाधीन पुल गिरने से एक की मौत, 9 घायल

बिगुल
बिहार. सुपौल-मधुबनी के भेजा-बकौर के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से बन रहा निर्माणाधीन पुल गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई श्रमिकों के दबने, घायल एवं मृत्यु होने की सूचना मिली है।
सूत्रों के मुताबिक यह पुल 10.5 किमी लंबा है. निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिरने से हादसे में 1 की मौत तथा 9 के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद कंपनी के लोग फरार हैं, पुल के 3 पिलर 50, 51 और 52 का गार्डर गिरा है.
डबल इंजन सरकार में करोड़ों के पुल गिरना एक परंपरा बन गयी है। सरकार घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था, मुआवजा राशि और दोषी कंपनी व अधिकारियों पर कारवाई करें। एजेंसी के मुताबिक सुपौल के जिला अधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक की मौत हो गई और नौ घायल हो गए.
बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा सामने आया है. कोसी नदी पर बन रहे पुल का अचानक स्लैब गिर गया और इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है.
यह देश का सबसे लंबा पुल होने वाला है. जिसको केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से बनाया जा रहा जो कि भारत माला प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में निर्माणाधीन पुल से जुड़ा हादसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं.