तहसीलदार ने पेड़ों के गोले जब्त कर वन विभाग को किया सुपुर्द, अवैध लकड़ी के भंडारण पर कार्रवाई

बिगुल
रायपुर. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभनपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार नवापारा ने आज अवैध लकड़ियों के भंडारण पर कार्रवाई की है. ग्राम दुलना में रामशरण के ब्यारा में लगभग 800 – 900 अर्जुन और बंबूल लकड़ी के छोटे बड़े गोले जब्त कर वन विभाग नवापारा को सुपुर्द किया. इसके अलावा ग्राम तर्री के माखन आरा मिल के पीछे रिक्त स्थान से लगभग 200 अर्जुन, सिरसा और बंबूल लकड़ी के छोटे बड़े गोले जब्त कर वन विभाग को सुपुर्द किया.
ग़ौररलब है कि विगत दिनों लगातार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को स्थानीय लोगों से शिकायत प्राप्त हो रही थी. इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज राजस्व अमला मौक़े पर पहुंची थी. जांच के बाद पाया गया कि अवैध लकड़ियों का भंडारण किया गया है, जिस पर तत्काल कार्यवाही की गई. तहसीलदान ने कहा, यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.