कलेक्ट्रेट में पेट्रोल पंप संचालकों की बड़ी बैठक, बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के निर्देश, हंगामा करने पर पुलिस लेगी एक्शनप्रमोटेड कंटेंट

बिगुल
जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में दुर्ग जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और उन्हें कड़ाई से पालन करने पर बल दिया। बैठक में मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया कि बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
अधिकारियों ने संचालकों से अपील की कि वे इस नियम को लागू कर सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। बैठक में उपस्थित एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने कहा कि सभी के समन्वित प्रयास से ही यह अभियान सफल होगा। उन्होंने पेट्रोल पंप परिसरों में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता पर भी जोर दिया और कहा कि यह सुरक्षित वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।बैठक के दौरान संचालकों को पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर उपलब्ध कराए गए।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई कि पेट्रोल पंप संचालकों के सहयोग से यह पहल सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मददगार साबित होगी।