खाद के लिए लाइन में लगी महिला ने युवक को पीटा, धक्का देकर लाइन से किया बाहर
बिगुल
छतरपुर में खाद के लिए लाइन में लगे महिला और पुरुष किसान के बीच झड़प का मामला सामने आया है जहां महिला ने पुलिस के सामने पुरुष को पीट दिया और धक्के देकर लाइन से बाहर कर दिया।
बता दें कि खाद ले लिए लोग तड़के सुबह अंधेरे में ही वितरण केंद्र के बाहर लाइन में खड़े हो जाते हैं। और जब केंद्र खुलता है और खाद बांटने लगती है तो ग़दर होती है और इस तरह के मामले सामने आते हैं। जैसा कि छतरपुर में खाद वितरण को लेकर किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें प्रशासन सुधार और व्यवस्था करने में अक्षम नजर आता है।
कलेक्टर-एसपी ने सटई रोड डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया
इधर कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन द्वारा छतरपुर शहर के सटई रोड स्थित मंडी में डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर व्यवस्थित रूप से टोकन बांटने के निर्देश दिए। साथ ही पीओएस मशीन बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार को भी निर्देशित किया कि किसानों को व्यवस्थित रूप से खाद उपलब्ध हो, खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।