कटघोरा कॉलेज परिसर में डामर फैक्ट्री से प्रदूषण, छात्रों को हो रही परेशानी, एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

बिगुल
कोरबा में कटघोरा कृषि कॉलेज परिसर और छात्रावास गंभीर प्रदूषण की चपेट में आ गए हैं। कॉलेज के ठीक सामने स्थित डामर (अस्फाल्ट) फैक्ट्री से निकलने वाला धुआँ, धूल और प्रदूषित कण लगातार कॉलेज परिसर में फैल रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को साँस लेने में दिक्कत, आँखों में जलन, खाँसी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदूषण का विद्यार्थियों पर प्रभाव
डामर फैक्ट्री से निकलने वाला धुआँ बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल तक पहुँच रहा है, जिससे छात्रों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। प्रदूषित वातावरण के कारण उनकी पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। 20 जनवरी से शुरू होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मद्देनज़र, वर्तमान प्रदूषण की स्थिति में अध्ययन करना अत्यंत कठिन हो गया है। यह समस्या छात्रों के वर्तमान स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके भविष्य के लिए भी चिंता का विषय बन गई है।
एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
इस गंभीर समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जिला कोरबा इकाई कटघोरा ने अनुविभागीय अधिकारी, पोड़ी-उपरोड़ा को ज्ञापन सौंपा है। परिषद ने डामर फैक्ट्री की जाँच कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने और उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि कॉलेज परिसर और छात्रावासों को प्रदूषण मुक्त कराया जा सके। एबीवीपी ने प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इससे आम लोग भी प्रभावित हो रहे हैं और आने वाले दिनों में गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। यदि जिला प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आम जनता को नुकसान हो सकता है। इस अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ता अमरजीत सिंह राजपूत, प्रदीप साहू, सुमित साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।



