Blog
ACB की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, जमीन को ऑनलाइन चढ़ाने मांगी थी घूस

बिगुल
कोरबा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी का नाम सुलतान सिंग बंजारे है, जो अजगरबहार तहसील में पदस्थापित है। वह पसान क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में जमीन के रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। बताया जा रहा है कि ACB की टीम ने ग्रामीण को पैसे देकर पटवारी के पास भेजा था।
पटवारी ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर ग्रामीण से पैसे लेने की कोशिश की, जहां ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। पटवारी सुलतान सिंग बंजारे पर रिश्वत मांगने का आरोप है। ACB की टीम ने पटवारी को हिरासत में ले लिया है।यह कार्रवाई ACB की टीम ने बिलासपुर से की है, जो रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।