नियुक्ति के बाद विवादों में BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल टिकरिहा, ‘चाची’ से अवैध संबंध के आरोपों पर दी सफाई

बिगुल
छत्तीसगढ़ में हाल ही में नियुक्त हुए BJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल टिकरिहा विवादों में घिर गए हैं. BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर उनके ही चाचा ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के आरोप लगाए हैं. इसे लेकर उन्होंने एक शिकायत पत्र दिया है. यह पत्र और एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद कांग्रेस भी हमलावर हो गई. मामला बढ़ने पर एक दिन बाद ही 2 सितंबर को राहुल टिकरिहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है.
BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने दी सफाई
BJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने 2 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोप और विवादित पत्र को लेकर सफाई देते हुए कहा- ‘ये तथ्य झूठे हैं. मुझे बदनाम करना दुखद है.’ उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वायरल लेटर और ऑडियो रिकॉर्डिंग एक राजनीतिक षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि मानहानि का केस करेंगे.
जानें पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट निवासी रविकांत टिकरिहा ने BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रविकांत टिकरिहा रिश्ते में राहुल टिकरिहा के चाचा बताए जा रहे हैं. रविकांत का आरोप है कि राहुल ने उनके हंसते-खेलते परिवार और मासूम बच्ची को मां से वंचित कर दिया. साथ ही राहुल के खिलाफ कड़ी सजा की भी मांग की.
लेटर हुआ वायरल
रविकांत टिकरिहा ने लेटर में लिखा- ‘मेरा और व्योति टिकरिहा का विवाह दिनांक 13 फरवरी 2015 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से संपन्न हुआ था. वैवाहिक जीवन के दौरान उनके घर में एक पुत्री का जन्म हुआ जिसका नाम कुमारी शुभ यशस्वी टिकरिहा (करीब 9 साल) है. शादी के पारिवारिक जीवन सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन समय के साथ परिवार में दरारें उत्पन्न हुईं और 20 दिसंबर 2024 को परिवार न्यायालय ने संबंध विच्छेद का आदेश पारित कर दिया.’
रविकांत टिकरिहा ने गंभीर आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण के पीछे राहुल टिकरिहा नामक व्यक्ति का प्रमुख हाथ है, जिसने सामाजिक एवं पारिवारिक रिश्तों को कलंकित किया और एक मासूम बच्ची को उसकी मां के स्नेह से वंचित कर दिया. उन्होंने लिखा- टइस कलंकित करने वाले राहुल टिकरिहा, जिसे वर्तमान मे भारतीय जनता पार्टी ने युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है उसे सामाजिक नियम के तहत कार्रवाई कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें.’
कांग्रेस ने बोला हमला
पूरा मामला सामने आने के बाद कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.