शादी के एक साल बाद पति ने की पत्नी की हत्या, फिर थाने में किया सरेंडर

बिगुल
दुर्ग ज़िले के एचएससीएल कॉलोनी में घरेलू विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. गुस्से में आकर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति स्वयं नेवई थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पति ने की पत्नी की हत्या
एएसपी पद्मश्री तवंर ने बताया कि एचएससीएल कॉलोनी निवासी एकल कुमार दुबे उर्फ राजेश (28) का विवाह खैरागढ़ निवासी दीक्षा दुबे (22) से जुलाई 2024 में राजनांदगांव में हुआ था. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था. एकल कुमार पंडिताई का कार्य करता था और पिछले तीन माह से कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. शनिवार दोपहर को पति-पत्नी के बीच भोजन को लेकर विवाद हुआ. एकल कुमार ने दीक्षा को खाना न बनाने पर ताना मारा, जिससे नाराज होकर दीक्षा ने पति के बाल पकड़ लिए. इस पर गुस्से में आकर एकल कुमार ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।पुलिस के मुताबिक, दीक्षा करीब एक घंटे तक अचेत पड़ी रही.
फिर थाने में किया सरेंडर
घबराए आरोपी पति ने अंततः नेवई थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दीक्षा की मौत की पुष्टि की. आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.