एमपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आने के बाद 2 छात्रों ने की आत्महत्या, 1 और करता उससे पहले परिजनों की पड़ गई नजर
बिगुल
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने 26 मई, 2025 को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसके बाद राज्य में तीन हृदयविदारक घटनाएँ सामने आईं। दमोह जिले के झगर गाँव में, 17 वर्षीय एक छात्रा, जो विज्ञान विषय की छात्रा थी, ने 12वीं कक्षा में असफल होने के बाद अपने घर की पहली मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, परिवार के सदस्य दैनिक कार्यों में व्यस्त थे, जब छात्रा ने यह कदम उठाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पथरिया थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने बताया कि किशोरी के परिवार के सदस्य अपने दैनिक कामों में व्यस्त थे, इसी दौरान परिणाम से परेशान छात्रा घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में गई और वहां फांसी लगा ली।
रिजल्ट जारी होने के आधे घंटे बाद की आत्महत्या
वहीं, सतना जिले के एक गाँव में, 18 वर्षीय एक छात्र ने परिणाम घोषित होने के मात्र आधे घंटे बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि उसने यह कदम क्यों उठाया, क्योंकि परिवार को उसके अंकों की जानकारी नहीं थी। छात्र के माता-पिता वैवाहिक कलह के कारण अलग रहते हैं।
फेल होने के बाद फांसी लगाने की कोशिश
एक अन्य घटना में, सतना के खगोरा गाँव में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने परीक्षा में असफल होने के बाद फांसी लगाने की कोशिश की। सौभाग्यवश, परिवार ने समय रहते उसे देख लिया और फंदा काटकर अस्पताल पहुँचाया। उसका इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।



