विधानसभा के बाद अब लोकसभा की तैयारी: बीजेपी लेकर आएगी नया नारा, वीडी शर्मा ने कही ये बड़ी बात
बिगुल
भोपाल :- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद बीजेपी उत्साहित है। वहीं पार्टी की यह जीत आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को भी साफ़ दर्शाती है। बीजेपी इन राज्यों में ना सिर्फ विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही थी, बल्कि आने वाले लोकसभा के अभियान में भी जुटी हुई थी। निश्चित तौर पर इसका फायदा लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को देखने को मिलेगा। वहीं अब लोकसभा में बीजेपी हर बूथ पर मोदी का नया नारा लेकर आएगी। हर बूथ से मोदी को जिताने का अभियान चलेगा।
लोकसभा का अभियान शुरू करने के लिए बीजेपी की दिसंबर बैठक भी होने जा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि लोकसभा की 29 सीट जीतने का टारगेट किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन बूथ पर हार हुई उनकी समीक्षा की जाएगी। लोकसभा में हर बूथ जीतने का टारगेट है। कम मतों से जीतने वाले बूथ पर 10% बढ़ोतरी का टारगेट है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लगभग 48.55 प्रतिशत वोट मिले जो कांग्रेस की तुलना में आठ प्रतिशत ज्यादा है। इस बढ़त की बदौलत बीजेपी ने न केवल 163 सीट पर जीत दर्ज की है बल्कि प्रदेश की द्वि-ध्रुवीय राजनीति में अपनी स्थिति भी पहले से मजबूत कर ली है।