Blog

दशगात्र भोज के बाद बिगड़ी ग्रामीणों की तबीयत: मुंगेली में 74 लोग डायरिया से प्रभावित, प्रशासन ने शुरू किया राहत अभियान

बिगुल
मुंगेली (Mungeli) जिले के ग्राम नवागांव चीनू (Navagaon Chinu) में दशगात्र भोज के बाद कई ग्रामीण अचानक बीमार पड़ गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार (Kundan Kumar) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को राहत और उपचार का निर्देश दिया।

74 लोग प्रभावित, डायरिया के लक्षण पाए गए
शुरुआती जांच में भोज में शामिल 10 लोगों में डायरिया (Diarrhea) के लक्षण मिले। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव में घर-घर जाकर जांच की। जांच में कुल 74 लोग प्रभावित पाए गए 45 पुरुष, 16 महिलाएं और 13 बच्चे।

प्राथमिक उपचार और 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा
गांव में RMA, RHO, CHO और मितानिनों की संयुक्त टीम ने सभी मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार (Primary Treatment) दिया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे (Girish Kurre) ने बताया कि गांव में 24 घंटे स्वास्थ्य टीम तैनात है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा दी जा सके।

ग्रामीणों को दी स्वच्छता और सेहत की सलाह
CMHO और खंड चिकित्सा अधिकारी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी सेहत की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को साफ पानी पीने, भोजन को ढककर रखने, समय पर दवा लेने और नियमित हाथ धोने की सलाह दी।

स्थिति फिलहाल सामान्य, निगरानी जारी
अधिकारियों के अनुसार सभी मरीज अब सामान्य स्थिति में हैं और कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग गांव में लगातार निगरानी रख रहा है और किसी भी नए मामले पर तुरंत कार्रवाई करेगा।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button