Blog
रेप के बाद नॉनवेज खिलाया और कलावा निकलवा लिया, मोहसिन पर तीन FIR दर्ज
बिगुल
इंदौर की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर यौन शोषण और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है।
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में दो और महिलाओं ने कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिनमें से एक पेशे से वकील हैं जबकि दूसरी आदिवासी समाज की महिला है। वकील ने कोच पर रेप और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं दूसरी महिला ने छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियों की शिकायत की है।
दोनों पीड़िताएं गुरुवार को थाने पहुंचीं और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके पहले एक छात्रा की शिकायत पर भी पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है। अब तक मोहसिन पर तीन एफआईआर हो चुकी हैं।



