टमाटर के बाद अब लोगों को रुलाएगी प्याज की महंगाई, जानिए क्या है प्याज के महंगे होने की वजह…
बिगुल
मुंबई :- टमाटर के बाद अब प्याज की महंगाई लोगों को रुलाने आ रही है। प्याज एक ऐसी सब्जी है, जो हर रसोई में मौजूद होता है। प्याज का महंगा होना एक बार फिर रसोई का बजट बिगाड़ सकता है। प्याज के महंगे होने की वजह है व्यापारियों की हड़ताल। नासिक जिले के 15 एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमिटी के व्यापारियों ने अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। उनकी यह हड़ताल महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में भी फैलने की आशंका है। इससे प्याज की सप्लाई पर असर पड़ सकता है, जिससे प्याज महंगा हो सकता है।
हड़ताली कारोबारियों की मांग को लेकर राज्य सरकार की ओर से अभी तक बातचीत की कोई पहल नहीं की है।इस बारे में लासलगांव कमिटी मार्केट के डायरेक्टर जयदत्त होलकर ने कहा कि व्यापारियों की अलग-अलग मांगें हैं। एक मांग यह है कि 4 प्रतिशत कमिशन को फिर से बहाल किया जाए।
करीब 10-12 साल पहले सरकार ने 4 प्रतिशत कमिशन बंद कर दिया था। यह कमिशन किसान व्यापारी को माल बेचने के एवज में देता था। अब व्यापारी मांग कर रहे हैं कि इसे फिर से बहाल किया जाए। दूसरी मांग है कि टर्नओवर पर एक प्रतिशत टैक्स लगता है जिसे 0.50 प्रतिशत किया जाए। निर्यात पर लगी ड्यूटी को खत्म करने की मांग भी इसमें शामिल है। व्यापारियों ने यह भी मांग की है कि नैशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जो प्याज किसानों से खरीद रही है वह खुले बाजार में न बेचे।