ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री से मिले रायपुर उत्तर के निर्वाचित सभी 15 पार्षद, विधायक पुरंदर मिश्रा ने कराई मुलाकात, बोले : विष्णु का सुशासन का जादू चल गया, पंचायत भी जीतेंगे

बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री निवास में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विजयी सभी 15 पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं नगरीय निकायों में मिली ऐतिहासिक विजय पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रायपुर उत्तर के सभी निर्वाचित पार्षद एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता, अपने विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में सीएम साय से मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
आश्चर्य यह है कि जिस दिन नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आए, उसी दिन शाम को सभी लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और बाकी क्षेत्र के पार्षदों से बाजी मार ली। श्री साय ने पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व और रणनीति को भी सराहा।
रायपुर उत्तर विधानसभा में सबसे बड़ी जीत बीजेपी को डब्ल्यू आरएस वार्ड में मिली जहां कांग्रेस के प्रत्याशी राधेश्याम विभार पांचवीं बार पार्षद का चुनाव लड़ रहे थे। विभार को उड़िया समाज का प्रमुख नेता माना जाता है जिसके चलते कांग्रेस को इस वोट बैंक का लाभ होता था लेकिन पुरंदर मिश्रा ने इस बार वार्ड में विशेष मेहनत की और उसी का नतीजा था कि कांग्रेस का किला ढह गया। दूसरी ओर देवेंद्र नगर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी कृतिका जैन बुरी तरह राजनीतिक चक्रव्यूह में फस गई थी जिससे उनकी जीत आसान नहीं थी लेकिन विधायक मिश्रा ने वहां बेहतर रणनीति के साथ काम किया और भाजपा प्रत्याशी 2600 वोटो से जीत गई।
रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में मिली छप्पर फाड़ जीत का प्रमुख आधार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हैं जिन्होंने एक साल के अंदर मोदी की गारंटी को सफलता के साथ लागू किया और जनता को यह विश्वास दिलाया कि भाजपा ही उनका विकास कर सकती है। मुख्यमंत्री जी के मिलनसार और सादगी पूर्ण व्यवहार ने भी एक विश्वास पैदा किया है कि वे जन जन के मुख्यमंत्री हैं। यही वजह रही कि पहले लोकसभा, फिर विधानसभा उप चुनाव, अब नगरीय निकाय चुनाव जीते हैं। उन्होंने पंचायत चुनाव में भी जीत का विश्वास दिलाया।
इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी भी उपस्थित थे। सभी ने सीएम के साथ ग्रुप फोटो भी कराया.