अंबिकापुर बनेगा स्वास्थ्य का बड़ा केंद्र, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन खोलेगा 300 बेड का अस्पताल

बिगुल
अंबिकापुर को जल्द ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने वाली है. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में एक बड़े हब के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से अंबिकापुर में 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल खोला जाएगा.
इस अस्पताल की स्थापना के लिए प्रशासन द्वारा भूमि आवंटित कर दी गई है. वहीं अस्पताल के संचालन को लेकर राज्य सरकार और फाउंडेशन के बीच एमओयू भी किया गया है.
सरकार मरीजों के परिजनों रूकने की करेगी व्यवस्था
दूसरी ओर राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. सरकार मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए आश्रय भवन का निर्माण कराएगी. यह आश्रय भवन 10 मंजिला होगा, जिसमें एक साथ करीब 10,000 लोग ठहर सकेंगे. आश्रय भवन में कैंटीन और भोजनालय की पूरी व्यवस्था होगी, ताकि दूर-दराज से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो.
15 सालों से 9 जिलों में फाउंडेशन कर रहा काम
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पिछले 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहा है. आजीविका विकास के लिए फाउंडेशन धरमजयगढ़ के 42 गांवों में बागवानी, कृषि और पशुपालन के जरिए लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रहा है.



