अमेरिका ने अपने नागरिकों को छत्तीसगढ़ ना जाने की दी सलाह, हाई रिस्क एरिया बताया, भूपेश बघेल ने साधा निशाना

बिगुल
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को भारत के कुछ राज्यों में ना जाने की सलाह दी गई है. इसमें छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल है. राज्य को हाई रिस्क एरिया घोषित किया गया है. यूएस सरकार ने अपने सिटीजन से कहा है कि जरूरत पड़ने ही इन इलाकों का दौरा करें. एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि यदि आप ट्रेवल कर रहे हैं तो पूरी जानकारी विदेश मंत्रालय को दी जाए. नागरिकों को संभलकर जाने के लिए कहा गया है.
पूर्व सीएम बघेल ने साधा निशाना
अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि ये है अमृत काल? अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है. इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है. उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री जी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?
अमेरिका द्वारा ट्रैवल एडवाइजरी में माओवादी चरमपंथी समूह या नक्सली, भारत के एक बड़े इलाके में सक्रिय हैं, जो पूर्वी महाराष्ट्र और उत्तरी तेलंगाना से लेकर पश्चिमी पश्चिम बंगाल तक फैले हुए हैं. छत्तीसगढ़ और झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार के अधिकारियों पर हमले होते रहते हैं.