आरएसएस, धर्मांतरण और सियासत के बीच अरविंद नेताम ने सीएम विष्णु देव साय से की मुलाकात, तस्वीरें आई सामने
बिगुल
इंदिरा गांधी की सरकार में मंत्री रहे, आदिवासी ने अरविंद नेताम ने आरएसएस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां धर्मांतरण पर दिए बयान के बाद वो चर्चा में आए इसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई. वहीं इसी बीच अब अरविंद नेताम ने सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की है.
अरविंद नेताम ने की CM साय से की मुलाक़ात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम से भेंट की. इस मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ऐसे आयोजन समाजों को और अधिक नजदीक लाने में सहायक होते हैं और जन-जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी प्रोत्साहित करते हैं. अरविंद नेताम ने अपने उद्बोधन में मतांतरण, विकास, पर्यावरण आदि जैसे जन सरोकारों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विमर्श किया, जो समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है. इस मौके पर डॉ. प्रीति नेताम एवं समाज के युवा नेता विनोद नागवंशी भी उपस्थित थे.
प्रणब मुखर्जी के बाद अरविंद नेताम ने दिया RSS मुख्यालय में संबोधन
प्रणब मुखर्जी के बाद अरविंद नेताम दूसरे कांग्रेसी पृष्ठभूमि के नेता हैं.. जिन्होंने संघ मुख्यालय में जाकर संबोधन दिया. नेताम ने अपने संबोधन में धर्मांतरण से लेकर नक्सलवाद तक विस्तार से अपनी बात रखी.
धर्मांतरण पर दिए बयान के बाद सियासत
उन्होंने धर्मांतरण को आदिवासियों के लिए सबसे बड़ी समस्या करार दिया. दो टूक लहजे में कहा कि आरएसएस ही ऐसा संगठन है. जो धर्मांतरण की समस्या का समाधान कर सकता है. यह वक्तव्य सामने आने से छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल पैदा हो चुकी है.
दीपक बैज ने साधा निशाना
इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अरविंद नेताम को आरएसएस का प्रलोभन मिलना बताया. साथ ही अरविंद नेताम अचानक आरएसएस की भाषा क्यों बोल रहे हैं.. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने तंज कसते हुए दीपक बैज को धर्मांतरण का शिकार होना बता दिया.
अरविंद नेताम ने किया पलटवार
यूं तो अरविंद नेताम ने बतौर सामाजिक कार्यकर्ता अपनी बात संघ मुख्यालय में रखी, लेकिन कांग्रेस ने इसे आरएसएस की भाषा माना. इस दौरान अरविंद नेताम का बयान सामने आया. इसमें भाजपा ने कांग्रेस को लपेटना शुरू कर दिया. वन मंत्री केदार कश्यप ने अरविंद नेताम से सुर से सुर मिलाकर कह दिया कि दीपक बैज का बयान बताता है कि उनका मतांतरण हो चुका है.



