Blog

छत्तीसगढ़ दौरे पर फिर आएंगे अमित शाह, नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से करेंगे मुलाकात

बिगुल
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में लगातार मिल रही सफलताओं के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। इस बार उनका दौरा विशेष महत्व का है क्योंकि वे बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में नक्सल मोर्चे पर लड़ी गई बड़ी लड़ाई के बाद ऑपरेशन में शामिल जवानों से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।

जून के अंतिम सप्ताह में हो सकता है दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री जून माह के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। यह दौरा नक्सल अभियान में हालिया कामयाबी के बाद तय किया गया है। बीते महीने अबूझमाड़ के गहरे जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने माओवादी संगठन के सुप्रीम लीडर बसव राजू को ढेर किया था। इस बड़ी सफलता के बाद शाह ने दिल्ली में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों को सम्मानित किया था और अब जवानों से मिलने स्वयं छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

सुरक्षा समीक्षा और विकास योजनाओं पर होगा मंथन
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अमित शाह के संभावित दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि गृह मंत्री का यह दौरा केवल जवानों से मुलाकात तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, विकास योजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक ढांचे की मजबूती जैसे विषयों पर उच्चस्तरीय बैठकें भी होंगी।

शाह ने ट्विटर पर दी जानकारी
शाह ने ट्विटर पर लिखा था कि, “हाल ही में एंटी-नक्सल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर उन्हें ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी है। अब जल्द ही छत्तीसगढ़ जाकर अपने बहादुर जवानों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।” इस ट्वीट के बाद से ही प्रदेश में शाह के दौरे (Amit Shah Chhattisgarh Visit) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।

दौरे में कई अधिकारी होंगे शामिल
इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी प्रमुख तपन डेका समेत सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं। इससे नक्सल मोर्चे पर जारी रणनीति को और अधिक धार मिलेगी और आने वाले समय में माओवादी गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ेंगे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button