छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, बस्तर ओलंपिक के समापन सत्र में होंगे शामिल

बिगुल
गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. जहां वे जगदलपुर में 11 से 13 दिसंबर तक होने वाले बस्तर ओलंपिक के समापन सत्र में शिरकत करेंगे.
बस्तर ओलंपिक के समापन सत्र में शामिल होंगे अमित शाह
जगदलपुर में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक बस्तर ओलंपिक का संभाग स्तरीय आयोजन होगा. संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 500 समर्पित नक्सली और हिंसा पीड़ित खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. ये पहल न केवल पुनर्वास की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि बस्तर के बदलते स्वरूप और शांति की ओर बढ़ते जनजीवन की सकारात्मक तस्वीर भी पेश करती है.
बस्तर ओलंपिक संभाग स्तर के खेलों में कुल 3500 चयनित खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे, जिनके पीछे 3.91 लाख प्रतिभागियों के विशाल पंजीयन और बस्तर की उभरती खेल-संस्कृति की कहानी छिपी है उप मुख्यमंत्री अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में यह आयोजन केवल खेल महोत्सव नहीं, बल्कि बस्तर में शांति, पुनर्वास और सामाजिक परिवर्तन का खेल-आंदोलन बनकर उभर रहा है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी सीएम अरुण साव ने बस्तर ओलंपिक की समीक्षा की है.
बस्तर ओलंपिक में नुआ बाट
बस्तर ओलंपिक का सबसे आकर्षण नुआ बाट है. इस आयोजन में 500 नक्सल पीड़ित और 500 सरेंडर नक्सली हिस्सा ले रहे हैं. यह बस्तर की धरती पर बदलते सामाजिक परिवेश और शांति के बढ़ते कदमों का सबसे मजबूत संकेत है. खेलों के जरिए ये युवा हिंसा की दुनिया से बाहर निकलकर नई पहचान और नए अवसरों की ओर बढ़ रहे हैं. नक्सल पीड़ित और सरेंडर नक्सलियों की टीम को नुआ बाट कहा जाता है.
जानिए किस ग्राउंड में कौन से मुकाबले खेले जाएंगे
जगदलपुर सिटी ग्राउंड: फुटबॉल, वॉलीबॉल, कराटे, बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग
जगदलपुर पंडरीपानी खेलो इंडिया सेंटर: हॉकी के मुकाबले खेले जाएंगे
जगदलपुर धरमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, रस्साकशी और तीरंदाजी
बस्तर ओलंपिक से जोड़े जा रहे नेशनल और इंटरनेशल खिलाड़ी



