साथियों की मौत से गुस्साये नक्सलियों ने 25 अप्रैल को तीन जिले बंद करने का किया ऐलान, 16 अप्रैल को मारे गए थे 20 नक्सली

बिगुल
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने वोटिंग के एक दिन पहले यानी 25 अप्रैल को 3 जिले बंद करने का ऐलान किया है। दरअसल, 16 अप्रैल को कांकेर जिले में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 29 नक्सली मारे गए थे, जिसमें 15 महिलाएं शामिल थीं।
इससे नाराज नक्सलियों ने इन मौतों का जिम्मेदार बीजेपी सरकार को बताया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी के नेताओं की जन अदालत लगाकर सजा देने की बात कही। नक्सलियों ने 25 अप्रैल को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर और नारायणपुर जिला बंद करने का ऐलान किया है। इन जिलों में नक्सलियों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों, यात्री बसों को नहीं चलाने की धमकी दी।
हालांकि, एंबुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहन चलाने पर रोक नहीं लगाई है। बता दें कि 26 अप्रैल को कांकेर लोकसभा में वोटिंग होनी है। इसे लेकर नक्सलियों की उत्तर सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता मंगली ने प्रेस नोट भी जारी किया है।
इस प्रेस नोट में लिखा है कि पुलिस ने उनके 29 साथियों को मारा है, जब वो अपने सुरक्षित जगहों पर थे। उस वक्त किसी ने पुलिस को ये सूचना देदी। इसके बाद पुलिस ने उनके साथियों को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस प्रेस नोट में सभी 29 साथियों के नाम लिखे गए हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए 29 नक्सलियों में से 10 मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ जोनल कमेटी और 14 पीएलजी फारमेशन के पाए गए हैं। जानते चलें कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान होगा।



