सामूहिक आत्महत्या केस में एक और खुलासा, जालसाजों ने 8 करोड़ का किया था लेनदेन
बिगुल
मध्य प्रदेश :- भोपाल के सामूहिक आत्महत्या मामले में एक और खुलासा हुआ है। भूपेंद्र ने जिस खाते में पैसे डाले थे उसमें 8 करोड़ का लेन देन हुआ था। 11 से 13 अप्रैल के बीच इसी खाते में जालसाजों ने 8 करोड़ रुपये का लेनदेन किया था। भूपेंद्र ने 95 हजार जिस अकाउंट में ट्रांसफर किये वो चीन से एक्सेस हो रहा था।
अमायरा ट्रेडर्स के नाम से आरोपी ने यस बैंक में खाता खोला था। भूपेंद्र ने बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में 11 अप्रैल को तीन बार में 95 हजार 700 रुपये डाले थे। वहीं भूपेंद्र ने 95 हजार जिस अकाउंट में ट्रांसफर किए थे वो चीन से एक्सेस हो रहा था। जानकारी के अनुसार खाता अमायरा ट्रेडर्स के नाम से भोपाल में ही खुला हुआ है।
अमायरा ट्रेडर्स के इस खाते से 200 बैंक खाते में रकम ट्रांसफर की गई। इतना ही नहीं खाते में जैसे ही 2 लाख से अधिक राशि जमा होती थी आरोपी तत्काल उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देते थे। भोपाल के अकाउंट में पैसे अलग-अलग खातों से होते हुए पहुंचते थे। भोपाल से पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी एक दूसरे से जुड़े हुए थे।