कलेक्टर से लिया अनुमोदन, ओएसडी ने व्याख्यता का कर दिया स्थानांतरण
बिगुल
खैरागढ़ :- प्रदेश के मुखिया के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद स्कूलों में जिस प्रकार मनमानी हो रही है, उससे मुख्यमंत्री की फजीहत लगातार हो रही है। खैरागढ़ जिला शिक्षा विभाग में पदस्थ डाॅ. के.वी.राव, विशेष कर्तव्यरथ अधिकारी/डीईओ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई ने दिनांक 28/08/2023 को कलेक्टर से अनुमोदन लेकर कमलेश्वर सिंह व्याख्याता एल बी प्रभारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम शासकीय कन्या उ. मा. शाला, खैरागढ़ को उनके स्कूल और पद से हटा दिया गया और उन्हे उनसे वरिष्ठ व्याख्यता को प्रभार सौंपने को कहा गया है, यानि इस स्कूल में पूर्व से ही वरिष्ठ व्याख्यता भी पदस्थ है।
हैरत की बात यह है कि डाॅ.के.वी.राव, विशेष कर्तव्यरथ अधिकारी/डीईओ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डइ इस व्याख्यता के नियोक्ता भी नही है, वैसे भी स्वामी आत्मानंद स्कूलों का संचालन स्थानीय समिति द्वारा किया जाता है जिसके अध्यक्ष कलेक्टर और सचिव डीईओं होते है इसके बावजूद समिति ने कोई निर्णय नही लिया। अब इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पाॅल ने प्रमुख सचिव और संचालक से कर दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। जानकार बता रहे है कि डाॅ.के.वी.राव के पास व्याख्यता का हस्तांतरण करने का अधिकारी ही नही है, और कलेक्टर का अनुमोदन नही बल्कि मामला डीपीआई को भेजना था, निर्णय संचालक लेते, लेकिन विशेष कर्तव्यरथ अधिकारी ने अपने स्तर पर कलेक्टर को भी भ्रामक जानकारी देकर मामले का निराकरण कर दिया, जो नियम विपरीत है, और अब उन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है क्योंकि मामला स्वामी आत्मानंद स्कूल से जो जूड़ा है।