विधानसभा सत्र : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की आसंदी से शुरू हुआ विधानसभा सत्र, उठे सीएसआर और उद्योग से जुड़े सवाल, स्वास्थ्य सेवाओं पर गरमाएंगे मुद्दे

बिगुल
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र का दूसरा दिन आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह के आसंदी पर बैठने के साथ शुरू हुआ. आज भी सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामे के पूरे आसार हैं। पहले दिन जहां राजस्व विभाग से जुड़े सवालों पर बवाल हुआ, वहीं आज स्वास्थ्य, उद्योग, जल-जीवन मिशन, सीएसआर फंड और खराब सड़कों जैसे मुद्दे सदन में गूंजेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री घेरे में
आज सदन में स्वास्थ्य मंत्री से जुड़े कई सवाल पूछे जाएंगे। विधायक राजेश अग्रवाले प्रदेश में एंबुलेंस की भारी कमी का मुद्दा उठाएंगे। इस विषय पर सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग की जाएगी।
रेडी टू ईट योजना और अवैध शिकार पर सवाल
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत राज्य में चल रही रेडी टू ईट योजना को लेकर सवाल उठाएंगे। योजना में पारदर्शिता और पोषण की गुणवत्ता को लेकर सरकार से सफाई मांगी जाएगी।
विधायक शेषराज हरवंश अवैध शिकार के बढ़ते मामलों पर ध्यान आकृष्ट कराएंगी, वहीं विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और भावना बोहरा राज्य में घुसपैठियों की बढ़ती समस्या को सदन में उठाएंगे।
चार याचिकाएं होंगी पेश
आज सदन में चार याचिकाएं भी पेश की जाएंगी, जिन्हें विधायक लखेश्वर बघेल, भावना बोहरा, ललित चंद्राकर और सावित्री मंडावी प्रस्तुत करेंगे।
प्रधानमंत्री को बधाई प्रस्ताव
आज एक विशेष प्रस्ताव भी सदन में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी जाएगी। इस प्रस्ताव को संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सदन में रखेंगे।
वित्त मंत्री पेश करेंगे अध्यादेश
वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सदन में एक महत्वपूर्ण वित्तीय अध्यादेश भी पेश करेंगे। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों से जुड़े सवालों पर भी चर्चा होगी।
पहले दिन का बवाल: राजस्व विभाग पर घिरी सरकार
14 जुलाई को मानसून सत्र के पहले दिन ही सदन में जमकर हंगामा हुआ। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पटवारी से राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में अनियमितता के मामले में विपक्ष के निशाने पर आ गए।
भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सवाल पूछा कि अभी तक इस घोटाले में एफआईआर क्यों नहीं हुई? इस पर मंत्री ने बताया कि मामला ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) के पास जांच में है।
विपक्ष ने की CBI जांच की मांग, किया वॉकआउट
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और मामले की CBI जांच की मांग की। जब मंत्री ने जवाब दिया कि अगले सत्र से पहले कार्रवाई होगी, तब विपक्ष ने नाराज होकर सदन से वॉकआउट कर दिया।
विश्वविद्यालय भर्ती में रोस्टर उल्लंघन का मुद्दा
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर के पालन न होने का मुद्दा उठाया।
इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाब दिया कि विश्वविद्यालय के 10 में से 8 विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शेष पर जांच चल रही है।
सत्र 18 जुलाई तक जारी रहेगा
छत्तीसगढ़ विधानसभा का यह मानसून सत्र 18 जुलाई 2025 तक चलेगा। हर दिन नए मुद्दों पर बहस और जवाबदेही की प्रक्रिया विधानसभा को राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय बनाए हुए है।