Blog

संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पहुंची ‘मौसी मां’ बाघिन, ग्रामीणों में दहशत, भैंस को बनाया शिकार

बिगुल
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खबर सामने आई है। रिजर्व की चर्चित और प्रसिद्ध बाघिन T28, जिसे स्थानीय लोग श्रद्धा और डर से ‘मौसी मां’ कहकर पुकारते हैं, आज दुबारी बफर जोन में देखी गई। यह बाघिन आमतौर पर कोर जोन में ही रहती थी, लेकिन अब प्यास बुझाने और शिकार की तलाश में भटकती हुई बफर जोन तक पहुंच गई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बाघिन के दर्शन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जो अब तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि अब तक किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन बाघिन ने एक भैंस को शिकार बना लिया है और उसे मारकर नजदीकी तालाब में आराम करती देखी गई है।

गौरतलब है कि बफर जोन के जिन इलाकों में बाघिन घूम रही है। वहां अभी तक पूर्ण रूप से विस्थापन नहीं हुआ है। यहां 7-8 गांव आज भी बसे हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग के कर्मचारी रविंद्र पनिका ने पुष्टि करते हुए बताया कि कोर जोन इस समय बंद है और ऐसे में प्यास और भोजन की तलाश में जंगली जानवर अकसर बफर जोन की ओर रुख करते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घने जंगलों की ओर न जाएं। वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है और बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि ‘मौसी मां’ T28 अब तक शांत दिखाई दे रही है, लेकिन उसकी मौजूदगी ही ग्रामीणों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button