Blog

बहराइच हत्याकाण्ड : दो हत्यारोपियों का हुआ एनकाउंटर, पुलिस पर करने लगे फायरिंग तो पुलिस ने सिखाया सबक, गोपाल मिश्रा की हत्या करने का आरोप है

बिगुल
लखनउ. दुर्गा विसर्जन के दौरान बहराइच में गोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले दो आरोपियों का एनकाउंटर किया गया है. दोनों नेपाल भागने की ​फिराक में थे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस को देखते ही आरोपियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मजबूरन पुलिस को एनकाउंटर करना पड़ा.

यूपी पुलिस के एडीजी अमिताभ यश ने बताया– बहराइच में गोपाल मिश्रा हत्याकांड में कुल 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इसमें 2 आरोपियों सरफराज और तालिब के पैर में गोली लगी है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है।

एनकाउंटर के बाद पहली तस्वीर आप देख सकते हैं. एक का नाम मोहम्मद तालिब है और दूसरे का नाम मोहम्मद सरफराज। इन दोनों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। पकड़े जाने के बाद नेपाल भाग रहा था दोनों इस्लामी कट्टरपंथी भेड़िया जिसके बाद यूपी पुलिस को दोनों का एनकाउंटर करना पड़ा, दोनों को पैर में गोली लगी है।

दूसरी ओर बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है, उनकी बेटी रुख़सार ने कहा है कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफ़राज़ ,फ़हीम औऱ उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है, मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है, किसी भी थाने से उनकी कोई ख़बर नही मिल पा रही है हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है! रुख़सार ने पीएम और सीएम से अनुरोध किया है कि वह उनके पिताजी को छोड़ दें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button