एफडी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: बस्तर पुलिस ने 32 लाख की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को किया गिरफ्तार

बिगुल
छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने एक युवक को जगदलपुर के महारानी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। युवक ने बैंक गारंटी और फिक्स डिपॉजिट बॉन्ड के नाम पर लोगों से 32 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आशीष कुमार रथ ने फर्जी डिजिटल बॉन्ड और एफडी सर्टिफिकेट बनाकर कई लोगों को लाखों रुपये ठग लिया था। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायतों की जांच शुरू की। पहली शिकायत आनंद शुक्ला ने दर्ज कराई थी, जिनसे बैंक गारंटी के नाम पर 10 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपी ने उन्हें फर्जी एफडी सर्टिफिकेट दिया था, जबकि डॉ. सैयद मोइनुल हक ने 19 लाख 80 हजार रुपये और संगीता कौर ने 2 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की शिकायत की थी।
आरोपी ने उन्हें डिजिटल फिक्स डिपॉजिट बॉन्ड सर्टिफिकेट दिए थे, जो बाद में बैंक में जांच करने पर पूरी तरह से फर्जी पाए गए। जब पीड़ितों ने आरोपी से संपर्क किया, तो उसने बहाने बनाए और फिर गायब हो गया, पुलिस ने तत्काल आशीष कुमार रथ को उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर महारानी अस्पताल के पास से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह SOUL ARTS OF FINSNNCE COMPANY PVT.LTD का फाउंडर और सीईओ है। वह अपने ऑफिस के लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करके फर्जी डिजिटल फिक्स डिपॉजिट बॉन्ड बनाता था और लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपी आशीष रथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।