बालोद पुलिस ने चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन लाख के जेवरात बरामद

बिगुल
ऑटो में घूम-घूमकर सूने मकानों पर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बालोद पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात सहित 3 लाख रुपये कीमत का माल, चोरी का ऑटो, कटर और तीन बाइक बरामद की गई।
दरअसल, ग्राम ओटेबंद में 26 दिसंबर को ताला तोड़कर घर में घुसे चोर गिरोह ने सोने का लाकेट, झुमके, चांदी की पायलें व सिक्के चोरी कर लिये थे। थाना गुंडरदेही में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इन चोरों की तलाश में थी। सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे।
भिलाई के आसपास कैंप कर फर्जी नंबर प्लेट वाले संदिग्ध ऑटो की तलाश की गई। गिरोह के सरगना अब्दुल वहिद उर्फ तलवार (43), लितेश टंडन (30), प्रेम शंकर साहू (24) व पीयुष नंदी उर्फ सत्यम (25) को भिलाई से दबोच लिया गया। जामुल का निगरानी बदमाश अब्दुल सुपेला में छिपा था।
साजा से चुराए ऑटो से बालोद क्षेत्र में दिन में रेकी व रात में चोरी की वारदातें करता था पुलिस ने सोने का 25 ग्राम लाकेट-झुमका (2.5 लाख), चांदी का 380 ग्राम पायल व सिक्का (50 हजार) बरामद किया है, सभी आरोपी पूर्व में चोरी, मारपीट व आर्म्स एक्ट जैसे अपराधों में संलिप्त रहे। पूछताछ में अन्य जिलों की चोरियां कबूल की।



