बप्पा को धूमधाम से दी गई विदाई, राउत-नाचा धुन पर थिरके भक्त, DJ के सामने नाचते-नाचते बच्चे की हुई मौत

बिगुल
छत्तीसगढ़ में शनिवार से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. रायपुर, राजनांदगांव समेत प्रदेशभर के कई जिलों में झांकी निकाली गई. वहीं राजधानी में भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए निगम ने छोटी-बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए अलग-अलग तालाब और अस्थायी कुंड तैयार किए गए. वहीं, महादेव घाट में सिर्फ बड़ी मूर्तियों का विसर्जन हुआ. वहीं बलरामपुर में DJ के सामने नाचते-नाचते एक बच्चे की मौत हो गई.
धूमधाम से दी गई बप्पा को विदाई
वहीं रायपुर के बुढ़ापारा में राउत नाचा की थीम पर ढोल-मंजीरे और पारंपरिक गीतों की गूंज के बीच गणपति बप्पा को विदाई दी. वहीं भिलाई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं.
वहीं राजनांदगांव में गणेश विसर्जन के मौके पर झाकियां निकली. इसमें 900 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहे. इस झांकी को देखने लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
राजनांदगांव. शहर में गणेश विसर्जन की झांकी धूमधाम से निकाली गई. पहली बार झांकियाें का ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई.
DJ की धुन पर नाच रहे किशोर की हुई मौत
वहीं बलरामपुर जिले के राजपुर में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे 17 साल के किशोर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई. वहीं परिजन और स्थानीय लोगों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि जब किशोर को अस्पताल लेकर गए उसके 20 मिनट बाद डाक्टर पहुंचा.