बस्तर : आज थमेगा प्रचार, मतदान दल सेना के हेलीकॉप्टर से हुआ रवाना, पहले चरण के मतदान की तैयारियां शुरू

बिगुल
कोंडागांव. आम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को कोण्डागांव जिला में मतदान होना है। कोण्डागांव जिला में पहले चरण के मतदान से पहले निर्वाचन कार्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी कड़ी में 17 अप्रैल को पहला मतदान दल कोण्डागांव के हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया।
दो दिन पहले, प्रथम दल रवानगी के दौरान कोण्डागांव जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार स्वयं मौजूद रहे। पहले दल के रवानगी के दौरान मतदान दल ने हेलीकॉप्टर से चुनाव के लिए रवाना होने पर उत्साह व खुशी प्रकट किया। तो वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शत प्रतिशत मतदान का अपील किया है।
बस्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस से छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा और भाजपा से महेश कश्यप आमने सामने हैं. महेश कश्यप की आदिवासियों के बीच अच्छी पैठ मानी जाती है. कांग्रेस के कवासी लखमा की नक्सल क्षेत्र में आदिवासियों के बीच अच्छी पकड़ है. लखमा दादी के नाम से पूर्व मंत्री बस्तर में प्रसिद्ध है.
नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार का बस्तर में व्यापक असर होता था, पर अब स्थिति बदल गई है। सुकमा, बीजापुर व अबूझमाड़ जैसे कुछ ही क्षेत्र ऐसे हैं, जहां छोटे हिस्से में नक्सलियों की चुनाव बहिष्कार की अपील असर करती है। बाकी हिस्सा अछूता रहता है। यहां तक कि नारायणपुर व दंतेवाड़ा, जो कभी नक्सलियों के गढ़ कहलाते थे, में भी लोग बेखौफ मतदान के लिए निकलते हैं। हालांकि, इसकी एक बड़ी वजह अर्धसैनिक बलों के करीब डेढ़ लाख जवानों की उपस्थिति भी है।



