रायपुर दक्षिण : मतदान के पहले उड़िया समाज ने भाजपा सरकार को कहा शुक्रिया, नुआखाई पर अवकाश घोषित करने पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने जताया आभार
बिगुल
रायपुर. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में होने वाले मतदान को 36 घण्टे से भी कम समय बचा है और उड़िया समाज ने नुआखाई त्यौहार पर अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार का आभार जताया है। उड़िया समाज के नेता और रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की।
श्री मिश्रा ने कहा कि पिछले अगस्त माह में इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री साय को उन्होंने (स्वयं श्री मिश्रा ने) छत्तीसगढ़ प्रदेश उड़िया समाज द्वारा प्रस्तुत आवेदन के साथ पत्र लिखकर नुआखाई पर्व पर शासकीय अवकाश घोषित करने के लिए निवेदन किया था जिसे स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश शासन को निर्देश दिए थे। जिसके बाद हर वर्ष छत्तीसगढ़ के उत्कल बहुल जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिए जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है।
जानते चलें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में उड़िया मतदाताओं की संख्या 15 हजार से भी अधिक है और ओड़िशा प्रदेश के सीमावर्ती होने के कारण प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और रायगढ़ जिले उत्कल बहुल जिले हैं। ऐसे में मतदान के पहले समाज का भाजपा के प्रति आभार जताना कांग्रेस के लिए चिंतनीय हो गया है। अगर ये वोट एक साथ किसी पार्टी या प्रत्याशी के पक्ष में पड़ जाएं तो हार—जीत निर्णायक हो सकती है।
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने आगे कहा कि प्रदेश में समाज के जशपुर से लेकर सरगुजा तथा सराईपाली से लेकर जगदलपुर तक 24 विभिन्न समुदाय के लोग निवासरत हैं। प्रदेश के 10 जिले, 32 विधानसभा क्षेत्र में निवासरत 35 लाख उड़ियाभाषी प्रसिद्ध एवं महत्वपूर्ण पर्व ऋषि पंचमी नुआखाई के पवित्र अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में “स्थानीय अवकाश” की घोषणा से आनंदित एवं हर्षोल्लासित हैं। पूर्व में उक्त अवसर पर ऐच्छिक अवकाश घोषित था। श्री मिश्रा ने मंगलकामना की कि भगवान श्री जगन्नाथ जी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त निवासी खुशहाल एवं आनंदित रहें, प्रदेश में शांति, अमन-चैन बना रहे एवं राज्य निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं भाजपा के प्रति छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त उडियाभाषी की ओर से श्री मिश्रा ने हृदय से आभार व्यक्त किया है। प्रेस ब्रीफ में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी उपस्थित रहे।