गुजराती समाज के भव्य अतिथि गृह निर्माण का हुआ भूमिपूजन, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी और टीम की मुहिम रंग लाई
बिगुल
रायपुर. श्री गुजराती समाज रायपुर द्वारा सर्वसुविधायुक्त सामाजिक अतिथि गृह के निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ।
जिसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित प्रमुख सामाजिक स्वजनों की गरिमामय उपस्थिति में फाफाडीह में श्री गुजराती समाज रायपुर अध्यक्ष प्रकाशभाई बारमेड़ा,सुनीलभाई पंड्या कार्यकारी अध्यक्ष ,नारायण पटेल, रामजी पटेल, सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी, जितेंद्र दोषी,भारत पटेल, जयंत टांक, हरीश कोटक,जयंती पटेल रायपुर भाजपा ज़िलाअध्यक्ष,अशोक पटेल, हसमुख चावड़ा, सुरेश सरवैया, नितिन ढोलकिया,राजेन्द्र फौजदार, अरुण राठौड़, हरि कटारिया, चंद्रकांत देसाई, जीतेन्द्र चौहान, दिलीप काचा ,विपीन पटेल, प्रदीप जोशी, जिनेश शाह ,सुधीर फौजदार ,हेमंतभाई पंड्या संयुक्त सचिव ,पंकजभाई दोषी,जितेशभाई पटेल, प्रफुल्ल बारमेडा,हितेश लोटिया,मनीष पंड्या, नीलेश ठक्कर, मनसुख पटेल, नारण पटेल,विठ्ठल पटेल,हिम्मत पटेल,अखिल धगड़ ,करण पटेल वरिष्ठ जन ,गुजराती महिला मंडल, गुजराती शिक्षण संघ, गुजराती समाज सभी घटक के पदाधिकारी सदस्य की उपस्थिति में पंडित हितेश भाई द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर निर्विघ्न अतिथि गृह भवन निर्माण की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शुभारंभ किया गया।
भूमि पूजन के अनुष्ठान को गुजराती शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री नारायण भाई पटेल,श्री गुजराती समाज रायपुर के उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, सहसचिव हेमंत पंड्या, सदस्य हीरोल बारमेड़ा ने सम्पन्न किया। भूमि पूजन के इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि गुजराती समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। गुजरात ने राष्ट्रीय स्तर पर धर्म अध्यात्म में अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए अनेक संत महापुरुष तथा प्रख्यात कथा वाचक दिए हैं। उन्होंने उपस्थित सभी सामाजिक जनों को बधाई दी।
वही उपस्थित सामाजिक जनों को भवन निर्माण की आधारशिला रखे जाने पर शुभकामनाएं देते हुए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने महाप्रभु वल्लभाचार्य की प्रागटय भूमि चंपारण तीर्थ स्थल के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों तथा भक्तजनों हेतु अतिथि स्थल की धार्मिक उपयोगिता बताते हुए रायपुर श्री गुजराती समाज के इस भव्य एवं महत्वपूर्ण अतिथि गृह भवन निर्माण के कार्य को समाज को सामूहिक एकता के एक सूत्र में बांधने का सार्थक पहल बताते हुए आशा व्यक्त की यह भवन भविष्य में अपने सपूर्ण आकार लेने के साथ ही समाज की गतिविधियों को आगे बढ़ाकर समाज का सर्वांगीण विकास करते हुए सामाजिक परंपराओं, मान्यताओं एवं संस्कारों का केंद्र बिंदु बनेगा जो आने वाली पीढ़ी के लिए लाभदायक होने के साथ-साथ सामाजिक रीति नीति को अपने में आत्मसात कर श्री गुजराती समाज को उत्तरोतर विकास की एक सार्थक एवं महत्वपूर्ण कड़ी साबित करने का सार्थक, सशक्त और समृद्ध माध्यम बनेगा। एक अनौपचारिक चर्चा में श्री गुजराती समाज रायपुर के अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा तथा सचिव द्व्य दिलिप कांचा, विपिन पटेल ने बताया कि बहु मंजिला बनने वाले इस इमारत में एक सर्व सुविधा हॉल के साथ ही अतिथियों के लिए अलग से कमरें की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही विशाल पार्किंग के लिए भी जगह सुरक्षित रखी गई है। इस भवन में रिसेप्शन के साथ ऑफिस होंगे तथा दो फ्लोर में 28 कमरा जिसमें सभी प्रकार की सुविधा दिए जाने का प्रयास किया जाएगा भवन डोरमेट्री से भी युक्त होगा।
श्री गुजराती समाज रायपुर के अतिथि गृह भवन निर्माण की पवित्र बुनियाद रखे जाने के इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थितजनों में बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर , नारायण भाई पटेल, रामजी पटेल, सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी, जितेंद्र दोषी,भारत पटेल, जयंत टांक, हरीश कोटक,जयंती पटेल भाजपा ज़िलाअध्यक्ष, अशोक पटेल, हसमुख चावड़ा,सुरेश सरवैया, किशोर भानुशाली,नितिन ढोलकिया, मूलजी भानुशाली, कैलाश पिथालिया, जयंत जोशी,हितेश राठौड़,प्रकाश पुजारा,मुकेश पटेल, राजेन्द्र फौजदार, अरुण राठौड़, हितेश राठौड़, हरि कटारिया, महेश मेहता, अल्पेश दोसी, महेश पिथालिया,भावेश पिथालिया,मनीष पण्ड्या,खिमजी भाई पटेल,हरेश पटेल, राकेश दोषी, दिनेश राठौड़,हितेश गोहिल, अल्पेश दोषी, ललित रावल, बिजल पिथालिया,श्रीमती प्रेणा भट्ट, नेहा मानेक, जितेश पटेल, नंदलाल चौहान, योगेसवरी पुरोहित, ख्याति बावरिया, जयश्री व्यास, जतिन बावरिया,आशीष बावरिया, राजेश व्यास, शिवांगी पोमल, योगेश टांक, रामानुज पुरोहित, अशोक उपाध्याय, हितेश लोटिया,मनीष पंड्या, अशोक त्रिवेदी,राकेश जोशी, जैसुख पोमल, यशपाल बावरिया,मयूर परमार, धीरज परमार, शैलेश डोसी, प्रफुल बारमेडा, जयस पोमल,कोकिला कोटक
चंद्रेश राठौड़,मनोज पारेख, निखिल पांड्या, मीनाक्षी कांचा,सुशीला जोसी, अंजू उपाध्याय, रविन्द्र भट्ट,हर्षद पोमल
ललित पिथालिया,रोहित पिथालिया,
कल्पेश कोटक,हितेश परमार,संजय टांक,संजय मकवाना,बसंत जेठवा,अखिल भगत,महेश भाई पटेल,नीलेश ठक्कर, मनसुख भाई पटेल, मुस्कान पटेल,नारण पटेल,विठ्ठल पटेल,हिम्मत पटेल, भावेश राठौड़, दिव्या पटेल,सावित्री पटेल,कारण पटेल वरिष्ठ जन ,गुजराती महिला मंडल, गुजराती समाज सभी घटक के पदाधिकारी उपस्थित रहें।