शराब घोटाले में अग्रिम जमानत के लिए भूपेश बघेल का SC जाना चोर की दाढ़ी में तिनका है,’ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कसा तंज

बिगुल
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका के साथ ही छत्तीसढ़ में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसते हुए कहा, ‘इसे कहते हैं चोर की दाढ़ी में तिनका. बचाव के लिए तरह-तरह क हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. कोई व्यक्ति कितना ही बड़ा क्यों ना हो. गड़बड़ी करने वाला विष्णु देव सरकार में बचेगा नहीं.’
‘ED जांच के नाम पर सजा दे रही है’
वहीं भाजपा के तंज पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘अपराध की सजा देने का अधिकार कोर्ट को है. लेकिन ED जांच के नाम पर ही सजा दे रही है. जिस तरह से लोगों को जेल में ठूंसा जा रहा है. इसस हर आदमी सशंकित है. सालों से अपराध सिद्ध हुए बिना ही लोगों को परेशान किया जा रहा है. अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में जाना, हमारा न्यायिक अधिकार है.’
‘छवि बिगाड़ने वालों का पर्दाफाश होना चाहिए’
वहीं रायपुर में कृषि मंत्री राम विचार नेताम के खिलाफ फर्जी शिकायतों को लेकर भी कृषि मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘मामला पुलिस के संज्ञान में आया है. धनवट जी ने पुलिस से लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इस तरह की चीजों का पर्दाफाश होना चाहिए. ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाले में जांच एजेंसी CBI और ED की शक्तियों और अधिकारों को चुनौती दी गई है. यह चुनौती छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दी है. इसके साथ ही शराब, कोयला और महादेव सट्टा एप घोटाले में फंसे भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई है.
CBI-ED के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर CBI की जांच शक्तियों और अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी है. मामला 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले का है. इसकी जांच CBI और ED मिलकर कर रही है. शराब घोटाले में भूपेश बघेल के बेटे चैत्यन ED की हिरासत में हैं.