बस स्टैंड में जमकर चले लाठी-डंडा, वायरल वीडियो पर बोले भूपेश- ‘गृहमंत्री के गृह जिले में सरेआम गुंडागर्दी’

बिगुल
कबीरधाम जिले में मंगलवार को कवर्धा बस स्टैंड में जमकर लाठी डंडे चले। घटना में एक पक्ष के दो लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री पर कटाक्ष किया है।
बताया जा रहा है कि बस स्टैंड परिसर में सुदर्शन नामक व्यक्ति सुलभ शौचालय गए थे। इसी दौरान कुछ नशेड़ियों ने उनकी जेब में रखे पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर नशेड़ियों ने अपने साथियों को बुला लिया और डंडे व रॉड से चार लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस घटना में सुदर्शन के हाथ में गंभीर चोट आई है। पीड़ित पक्ष ने सिटी कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। दूसरी ओर, वायरल वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा कि ‘गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में सरेआम गुंडागर्दी का बोलबाला। इनको कब अपनी ‘पलकों’ पर बैठाकर कार्रवाई करेंगे माननीय गृहमंत्री जी??



