Blog

स्टेट GST की बड़ी कार्रवाई, तीन बड़े कोल कारोबारियों पर छापेमारी, 27.61 करोड़ रुपये सरेंडर

बिगुल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्टेट GST (State GST) की टीम ने बड़ी छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन प्रमुख कोल कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इस कार्रवाई से पूरे कोल उद्योग में हड़कंप मच गया है। जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है, उनमें महावीर कोल वाशरी (Mahavir Coal Washery), फिल कोल (Phil Coal) और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन (Paras Coal and Benefication) शामिल हैं।

27.61 करोड़ रुपये का सरेंडर, आंकड़े चौंकाने वाले
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान इन तीनों कोल कारोबारियों ने 27 करोड़ 61 लाख रुपये स्टेट GST विभाग के समक्ष सरेंडर किए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, महावीर कोल वाशरी ग्रुप ने 10 करोड़ रुपये, फिल कोल ग्रुप ने 11 करोड़ रुपये, पारस कोल वाशरी ने 6.50 करोड़ रुपये सरेंडर किए हैं। यह राशि टैक्स चोरी और अनियमित लेनदेन से जुड़ी बताई जा रही है।

GST विभाग की टीम फिलहाल कारोबारियों के दफ्तरों और अन्य ठिकानों पर दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। लेनदेन, इनपुट टैक्स क्रेडिट, बिलिंग पैटर्न और आय से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआती आंकड़ा है और जांच पूरी होने तक करोड़ों रुपये की और टैक्स चोरी सामने आ सकती है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों के तहत आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।

महावीर कोल वाशरी का फिल्मी कनेक्शन भी चर्चा में

इस कार्रवाई के बाद महावीर कोल वाशरी खास चर्चा में है, क्योंकि इसका संबंध अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के ससुराल से बताया जा रहा है। हालांकि GST विभाग की कार्रवाई पूरी तरह वित्तीय अनियमितताओं और टैक्स नियमों के उल्लंघन पर आधारित बताई जा रही है।

कंपनियों के डायरेक्टर्स और पदाधिकारी
जांच के दौरान सामने आई जानकारी के अनुसार—

महावीर कोल वाशरीज (Mahavir Coal Washeries)
विशाल कुमार जैन (Vishal Kumar Jain) – Director

अरविंद कुमार जैन (Arvind Kumar Jain) – Director

विकाश कुमार जैन (Vikash Kumar Jain) – CEO (KMP)

रिचा पाहवा (Richa Pahwa) – Company Secretary

विनोद कुमार जैन (Vinod Kumar Jain) – Whole-time Director

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button