आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

बिगुल
नव वर्ष के आगमन के साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 31 दिसंबर की देर शाम, कोटमी कला इलाके में संचालित पैराडाइज डेली नीड्स दुकान से मध्यप्रदेश निर्मित भारी मात्रा में अवैध मदिरा जब्त की गई है। इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने मुख्य आरोपी को फरार बताया है, जबकि उसके एक सह-आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिरों से मिली सटीक सूचना के आधार पर, आबकारी विभाग की टीम ने दुकान में दबिश दी। मौके पर तलाशी के दौरान, विभाग को बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 148.40 लीटर बताई जा रही है। इसमें 475 नग पाव व्हिस्की, 173 नग पाव बैगपाइपर व्हिस्की, 56 नग पाव रॉयल स्टैज व्हिस्की, 45 नग पाव मैकडॉवेल्स नंबर-1 रम, 06 नग पाव ओल्ड मोंक रम और 25 नग डेन पावर दस हजार बीयर शामिल हैं।
यह जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश से लाई गई बताई जा रही है, जिसे अवैध रूप से संग्रहित कर बिक्री की तैयारी की जा रही थी। आबकारी विभाग ने इस मामले में मुख्य आरोपी राजेश शर्मा को फरार घोषित किया है, जबकि उसके सहयोगी संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार के सख्त अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। विभाग ने आम नागरिकों से भी अवैध शराब के कारोबार की सूचना देने की अपील की है, ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके। यह कार्रवाई नए साल के जश्न के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



