Blog
छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर बड़ा बस हादसा, 5 लोगों की मौत

बिगुल
छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर बलरामपुर सीमा से सटे ओरसा घाटी इलाके में एक यात्री बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 5 लोगों के मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग बलरामपुर जिले के निवासी थे और एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड जा रहे थे. हादसे के बाद बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ राहत कार्य शुरू किया गया.
CM साय ने जताया दुख
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भीषण हादसे में यात्रियों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है. शोक की इस कठिन घड़ी में मैं दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं. घायल यात्रियों के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.



