बड़ी खबर : महापौर एजाज ढेबर आज मिलेंगे राज्यपाल से, राजधानी में सड़क चौड़ीकरण का मामला, 140 करोड़ के प्रोजेक्ट पर लेटलतीफी चिंताजनक : महापौर

बिगुल
महापौर एजाज ढेबर आज पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे तथा उनसे राजधानी की सड़कों के चौड़ीकरण पर लंबित प्रोजेक्ट मामले में हस्तक्षेप की मांग करेंगे।
श्री ढेबर ने कहा कि अब राजभवन ही अंतिम उम्मीद है इसलिए उन्होंने राज्यपाल से समय लिया और आज अपने पार्षदों के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि राजभवन इस मामले में हस्तक्षेप करेगा। राज्यपाल से मुलाक़ात का समय 11:30 बजे तय हुआ है।
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि राज्य सरकार ने चौड़ीकरण के लिए 140 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की है जिसे मंत्रालय से स्वीकृति भी मिल चुकी है। मेरा भाजपा पार्षदों से आग्रह है कि वह इस प्रोजेक्ट में सहयोग दें ताकि नगवासियों को जल्द से जल्द यातायात की समस्या से मुक्ति मिल सके और राजधानी का विकास हो सके।
जानते चलें कि इस नए प्रोजेक्ट के तहत तात्यापारा जैसे सड़कों का चौड़ीकरण होना है जिसमें इसके दायरे में आ रहे परिवारों को मुआवजा भी दिया जाना है इसके लिए सरकार ने स्वीकृति भी दे दी है तथा राशि भी जारी कर दी है।
उधर सत्ता परिवर्तन होने के बाद भाजपा के पार्षद इस प्रोजेक्ट को लटकाना चाहते हैं तथा उसे नगर निगम चुनाव के बाद करना चाहते हैं, इसके पीछे उनकी क्या मंशा है यह वही जाने लेकिन इससे राजधानी का विकास 8 महीने और आगे खिसक जाएगा।
महापौर एजाज ढेबर इसके पहले विभाग मंत्री मंत्रालय के सभी अफसर से मिल चुके हैं तथा वह पूर्व में भाजपा पार्षदों ने भी इसके लिए सहमति दे दी थी।