Blog

बड़ी खबर : अब राजधानी में मेट्रो ट्रेन, रायपुर से दुर्ग तक चलेगी, DPR के लिए 5 करोड़ मंजूर, रायपुर-दुर्ग और भिलाई का SCR के तहत होगा विकास

बिगुल
छत्तीसगढ़ सरकार रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत राजधानी रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो (Metro Project) रेल सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

मेट्रो परियोजना (Metro Project) के सर्वे और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए सरकार ने 5 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। विधानसभा में राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक-2025 (Capital Region Development Authority Bill, 2025) के पारित होने के बाद SCR प्रोजक्ट को गति मिली है।

एजाज ढेबर ने भी मेट्रो चलाने की योजना बनाई थी
साय सरकार इसे राज्य के विकास का नया ग्रोथ इंजन मान रही है। SCR के अंतर्गत आने वाले शहरों में योजनाबद्ध शहरी विकास, बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा।

जानकारी के अनुसार एक साल पहले तत्कालीन रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर-दुर्ग-भिलाई में मेट्रो चलाने की योजना बनाई थी। मॉस्को में MoU हुआ, जिस पर बीजेपी सरकार ने सवाल उठाया थे। रायपुर पश्चिम विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा था कि महापौर की रूस यात्रा व्यक्तिगत थी और सरकार से कोई अनुमति नहीं ली गई, इसलिए MoU कैसे हुआ, यह जनता के साथ छलावा है।

डिप्टी सीएम अरुण साव मीडिया को जानकारी देते हुए।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया को बताया कि छत्तीसगढ़ में मेट्रो परियोजना (Metro Project) अभी शुरुआती दौर में है। मेट्रो के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है। आने वाले समय में देशभर में मेट्रो नेटवर्क का तेजी से विस्तार होगा।

डिप्टी सीएम ने कहा, आवागमन की बेहतर सुविधा और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के उद्देश्य से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेट्रो नेटवर्क पर काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ भी इसी दिशा में आगे बढ़ेगा। सीएम विष्णु देव साय की पहल पर SCR की अवधारणा को अमल में लाया गया है।

मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) उद्देश्य रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और नागरिक सुविधाओं को नई ऊंचाई देना है। मेट्रो रेल सेवा शुरू होने से न केवल सड़क ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि लोगों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प भी मिलेगा।

साल 2031 तक 50 लाख से ज्यादा आबादी का अनुमान
सरकार के आकलन के मुताबिक, साल 2031 तक रायपुर राजधानी क्षेत्र की आबादी 50 लाख से ज्यादा हो सकती है। बढ़ती आबादी और तेजी से हो रहे शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा, जो दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर काम करेगा।

रायपुर से दुर्ग के बीच मेट्रो प्रोजेक्ट की तैयारियों शुरू।
DPR के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
साल 2024-25 के बजट में एससीआर कार्यालय की स्थापना, सर्वे और डीपीआर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्राधिकरण के तहत एक कार्यकारी समिति बनाई जाएगी। जिसके अध्यक्ष सीईओ होंगे। इसमें नगर एवं ग्राम निवेश, नगरीय प्रशासन, पर्यावरण, वित्त विभाग के अधिकारी और एससीआर क्षेत्र के जिलों के कलेक्टर मेम्बर होंगे।

एससीआर के विकास के लिए अलग से राजधानी क्षेत्र विकास निधि बनाई जाएगी। प्राधिकरण को अवसंरचना परियोजनाओं के लिए विशेष उपकर लगाने का अधिकार भी होगा। यह हर साल बजट तैयार करेगा और राज्य सरकार को प्रगति रिपोर्ट सौंपेगा।

सीएम विष्णु देव साय होंगे अध्यक्ष
SCR विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। इसमें मंत्री, मुख्य सचिव, विभागीय सचिव, विधायक और निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे। भूमि उपयोग और पर्यावरण के अनुकूल योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित करना इसकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी।

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button