बड़ी खबर : जीएसटी से व्यापारी परेशान, व्यापारी एकता पैनल का हस्तक्षेप रंग लाया, मुख्यमंत्री एवं वित मंत्री ने की त्वरित कार्यवाही

बिगुल
रायपुर. विगत दिनों मुख्य मंत्री विष्णु देव साय को जीएसटी से संबंधित हो रही परेशानियों से अवगत कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया तथा वित मंत्री ओ पी चौधरी को भी ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन को सुनकर समझ कर त्वरित कार्यवाही कर छतीसगढ़ जीएसटी आयुक्त रजत बंसल को ज्ञापन की कॉपी भेजी गई। ओ पी चौधरी के निर्देशानुसार मात्र 15 मिनट के बाद आयुक्त रजत बंसल का फ़ोन आया और उन्होंने अपनी ऑफिस बुलाया, एक एक समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने सभी समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा देकर कुछ मामलौ में त्वरित कार्यवाही भी किये। ओ पी चौधरी एवं रजत बंसल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा है इनके अलावा भी यदि व्यापारियों को कोई समस्या हो तो हमे खबर करे ।
अत: व्यापारी भाइयों से निवेदन है नीचे लिखी समस्याओं के अलावा भी कोई समस्या हो या आपका कोई सुझाव हो तो बेझिझक मुझे WhatApp करे 9826122115 CA चेतन तारवानी.
ज्ञापन देने में विशेष रूप से हमारे साथ थे पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी योगेश अग्रवाल सरल मोदी उद्योग चेंबर से अनिल नचरानी विजय झवर धर्मवीर नचरानी उमेश अग्रवाल विकास अग्रवाल जे पी अग्रवाल साथ थे।