भाजपा नेता की हत्या पर बीजापुर बंद सफल रहा, अब तक 6 नेताओं की हत्या, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह कायराना हरकत है
बिगुल
बीजापुर. नक्सलियों ने बीजेपी नेता को कल मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद आज बीजापुर जिला बंद रहा. भाजपा द्वारा बुलाए गए इस बंद का व्यापारियों ने पूरी तरह समर्थन किया नतीजन व्यवसाय और प्रतिष्ठाान बंद रहे. दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह कायराना हरकत है और चुनाव के मद्देनजर भय पैदा करने की जा रही हैं ऐसी घटनाएं.
जानते चलें कि कल ही नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला पर जानलेवा हमला किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से नक्सलियों ने हमला किया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए थे. शादी समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना तियानार थाना क्षेत्र की है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी.
मंत्री ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बीजापुर के बीजेपी नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ. शोकसंतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. “ॐ शांति”
बीते एक साल में 6 नेताओं की हत्या
बस्तर संभाग में बीते एक साल में बीजेपी नेता की हत्या का यह छठा मामला सामने आया है. इससे पहले नारायणपुर, सुकमा ,बीजापुर में अलग अलग वारदातों में बीजेपी नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इस साल एक बार फिर बीजेपी नेता को टारगेट बनाते हुए मौका देखकर नक्सलियों ने जनपद सदस्य तिरुपति कटला की हत्या कर दी. घटना के बाद से दहशत का माहौल है.