जन्मदिन : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केक कटवाकर की सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन की शुरुआत, मंत्री शिव डहरिया, एजाज ढेबर, सुशील शुक्ला, अजीत कुकरेजा, सन्नी अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा, विकास बजाज, प्रमोद दुबे ने दी बधाईयां
बिगुल
अम्बिकापुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनमदिन की धूम शुरू हो गई है। आज यहां युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी तो माहौल भूपेश जन्मोत्सव में बदल गया।
युवाओं ने भूपेश कका को जन्मदिन की बधाई के साथ फिर से सरकार बनाने की शुभकामनाएं दीं। मंच पर केक काटा गया और मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस के कमांडर सांसद दीपक बैज और युवाओं को केक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने भी बघेल को जन्मदिन की बधाई दी और केक खिलाकर मुंह मीठा कराया. श्री बघेल ने सिंहदेव का आशीर्वाद भी पैर छूकर लिया क्योंकि सिंहदेव श्री बघेल से उम्र में काफी बड़े हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए युवाओं की ओर से आश्वस्त किया कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं के साथ युवा शक्ति आपके साथ है। आपने युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए इतना अधिक किया है कि प्रदेश के युवा कांग्रेस के साथ हैं। छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदार हैं। युवाओं ने ठान लिया है कि अब की बार और बार बार भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनाना है। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस युवाओं सहित सभी की अपेक्षाओं पर खरी उतरती रहेगी।