मध्यप्रदेश

बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, बीना में 50 हजार करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास

बिगुल

भोपाल :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। जहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उनका स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी भोपाल से सागर के लिए रवाना हुए। जहां वे 50 हजार करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह वायुसेना के विमान से 10 बजे भोपाल पहुंचे। 10.10 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से उड़ान भर 11.10 बजे बीना सभा स्थल पहुंचेंगे। दोपहर 12.30 बजे वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे। 1:30 बजे भोपाल से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी 2:45 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।

बीना रिफाइनरी परिसर में होने वाली विशाल जनसभा के कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी नर्मदापुरम के ऊर्जा व नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क क्रमशः नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट द्वारा अनावरण करेंगे।

कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर जिले के प्रभारी सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया , महेश राय एवं सागर नगर निगम की महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत और नगर निगम के अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार भी उपस्थित रहेंगे।

2 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

उल्लेखनीय है कि बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के बन जाने से 15 हजार को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। अभी बीपीसीएल बीना 7.8 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष (एमएमटीपीए) क्षमता की रिफाइनरी संचालित करता है। जो उत्तरी और मध्य भारत की बढ़ती ईधन की मांग को पूरा करने के लिए सक्षम है। देश की बेहतरीन रिफाइनरियों में से एक होने का गौरव प्राप्त बीपीसीएल बीना गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने की अपेक्षाओं पर अब तक खरा उतरा है।

अब 50 हजार करोड़ की लागत से जो पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स बनेगा, वह 5 साल की अवधि में बनकर तैयार होगा। इसके पूर्ण होने से बीपीसीएल बीना की क्षमता 7.8 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटीपीए) प्रतिवर्ष से बढ़कर 11 एमएमटीपीए हो जायेगी। बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स की नवीन इकाई में उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रैकर काम्पलेक्स की स्थापना भी होगी। साथ ही डाउन स्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र भी स्थापित होगा।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button