रायपुर में छाए काले बादल; सुकमा-बस्तर समेत इन जिलों में आज तेज बारिश का यलो अलर्ट, 3 अक्टूबर तक होगी झमाझम बारिश

बिगुल
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर फिलहाल जारी रहने वाला है. राजधानी रायपुर में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं. कुछ इलाकों में सुबह-सुबह बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने आज 29 सितंबर को सुकमा, बस्तर, कोंडागांव और गरियाबंद समेत कई जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आज सोमवार को सुकमा, बस्तर, कोंडागांव, गरियाबंद, महासमुंद और कोरिया जिले में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा चलने की भी चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में भी अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिले में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
3 अक्टूबर तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 3 अक्टूबर तक प्रदेश की विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना बनी रहेगी. यानी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसस वैज्ञानिकों ने बताया कि द्रोणिका दक्षिण आंतरिक ओडिशा से होकर उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और कर्नाटक होते हुए गोवा तक फैली हुई है. इस कारण बारिश का दौर जारी रहेगा.
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर मौसम खराब है तो घर से बाहर न निकलें. मौसम विभाग ने जनता से बेवजह घर से निकलने से बचने की अपील की है.



