ब्रेकिंग : कांग्रेस में फूटा बगावत का बम, विधायक अनूप नाग, गुरुदयाल बंजारे निर्दलीय लड़ेंगे, बृहस्पत सिंह बने बागी
बिगुल
रायपुर. दूसरी लिस्ट जारी होते ही बगावत बम कांग्रेस में फूट गया है। एक तरहफ जहां अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। वहीं मोहित राम करकेट्टा व बृहस्पत सिंह खुलकर बागी बन गये हैं। ये बात अलग है कि अभी तक दोनों ने चुनाव लड़ने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन दोनों खुले तौर पर पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साध रहे हैं।
रामानुजगंज से टिकट कटने पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर निशाना साधा है। बृहस्पत सिंह ने कहा है कि बड़े नेताओं के साजिश के कारण ही उनका टिकट काटा गया है। बृहस्पत सिंह ने कहा कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीजेपी के साथ टीएस सिंहदेव की सांठ गांठ है। खुले मंच से अमित शाह और मोदी की सिंहदेव तारीफ करते हैं, इस मामले में हाईकमान मौन क्यो हैं समझ नहीं आता।
बृहस्पत सिंह यही नहीं रूके, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सिंहदेव के खिलाफ डमी कंडीडेट उतारने की बीजेपी के साथ डील की गयी है। उन्होंने कहा कि ठोको ताली वाले के वजह से पंजाब चला गया, सरगुजा महाराज के कारण छत्तीसगढ़ ना चला जाए। इसलिए उनकी हर बात को माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र जैसा हाल यहां पर टीएस सिंहदेव करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के लिए टीएस सिंहदेव कुछ भी कर सकते हैं.