Blog

ब्रेकिंग : सेवानिवृत्त खाद्य अधिकारी पर 23 वर्षीय युवती ने लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप, एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

बिगुल

आरंग निवासी 23 वर्षीय एक छात्रा ने रायपुर से रिटायर्ड हुए सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे पर उसके साथ दुष्कर्म, अश्लील तस्वीरें खींचकर उनसे ब्लैकमेल करने और शादी का झूठा झांसा देकर लगातार शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है.

पीड़िता ने आरंग थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है, आरोपी संजय दुबे के खिलाफ धारा 376 और धारा 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि रिटायर्ड अधिकारी ने उसे सोशल मीडिया पर फंसाया और उसका शोषण किया.

फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती
शिकायत के अनुसार साल 2019-20 में तब हुई जब संजय दुबे ने फेसबुक के जरिए पीड़िता को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. जिसके बाद आरोपी ने उसे शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे पीड़िता ने उम्र के अंतर को देखते हुए ठुकरा दिया. इसके बाद आरोपी ने अश्लील संदेश भेजने और फोन पर गंदी बातें करने शुरू कर दी.

मोबाइल और पैसे का लालच देकर बनाया अपने जाल में
आरोप है कि संजय दुबे ने पीड़िता को एक महंगा मोबाइल फोन (लगभग 21,000 रुपये) तोहफे में दिया और बाद में उसे रायपुर में किराए के मकान या होस्टल में रहने का प्रस्ताव दिया, ताकि वह उससे आसानी से मिल सके. उसने दो लाख रुपए की नकद राशि और एक स्कूटी भी देकर पीड़िता को प्रभावित करने की कोशिश की.

जबरदस्ती दुष्कर्म और नग्न तस्वीरों से ब्लैकमेल

शिकायत में सबसे गंभीर आरोप यह लगाया गया है कि जब पीड़िता ने उसके दबाव में आने से इनकार किया तो संजय दुबे ने आरंग स्थित उसके घर जाकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने नग्न तस्वीरें भी खींच लीं और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया या उसकी बात नहीं मानी तो वह उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और समाज में उसकी बदनामी करवा देगा. आरोपी ने यहां तक धमकी दी कि अगर पीड़िता ने शिकायत की तो उसे गोली मारकर सड़क पर फेंक दिया जाएगा.

पीड़िता ने वापस किए पैसे, लेकिन नहीं माना आरोपी

आरोप है कि मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने आरोपी संजय दुबे और उसके भाई के बैंक खाते में ऑनलाइन 80,000 रुपये वापस भेजे और स्कूटी लौटाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माना. पीड़िता ने सभी सबूत (स्क्रीनशॉट आदि) के साथ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button