Blog
ब्रेकिंग : नए साल पर 6 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, शहला निगार बनीं प्रमुख सचिव, देखें लिस्ट

बिगुल
नए साल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. नए साल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
इसमें 2001 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शहला निगार को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है. उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही उन्हें जैव प्रौद्योगिकी, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुधन विकास विभाग और गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
वहीं 2017 बैच के 5 आईएएस संयुक्त सचिव बने. इसमें आकाश छिकारा, रोहित व्यास, मयंक चतुर्वेदी, कुणाल दुदावत, चंद्रकांत वर्मा प्रमोट का नाम शामिल हैं.



