ब्रेकिंग : नए विधान सभा भवन में लगेगी छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति इतिहास से जुड़ी स्थायी प्रदर्शनी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने दी जानकारी, शीतकालीन सत्र 14 से, तैयारियों का लिया जायजा

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज कहा कि नवीन विधान सभा भवन के मुख्य हॉल में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, महापुरूष और विधानसभा का इतिहास से जुड़ी कला प्रदर्शनी स्थायी रूप से लगाई जाएगी ताकि आगंतुक उसका अवलोकन कर सकें.
डॉ. रमन सिंह ने आज नवीन विधान सभा भवन में आयोजित पहली प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कला प्रदर्शनी के लिए संस्कृति विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है और सभी के सुझाव भी लिए जा रहे हैं ताकि यह प्रदर्शनी श्रेष्ठतम साबित हो. श्री सिंह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी.
जानते चलें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में होगा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब रविवार अवकाश के दिन भी विधानसभा की कार्यवाही होगी। ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर को हुई थी। वो भी राजकुमार कॉलेज स्थित जशपुर हॉल के भवन में टेंट लगाकर बैठक की गई थी। 25 वर्षों की यात्रा आज भव्य नए विधानसभा भवन तक आ पहुंची है। बीते 25 वर्षों में कुल 76 सत्रों में 773 बैठकें हुई हैं और सदन की कार्यवाही 3456 घंटे 19 मिनट चली है।
16 दिसंबर को अनुपूरक मांग पर होगी चर्चा
उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर 17 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित है। सत्र के दौरान कुल 4 बैठकें होंगी। 628 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है। इसमें 333 तारांकित प्रश्न और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। 99.17 प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। 48 ध्यानाकर्षण होगा। एक लोक महत्व के विषय पर चर्चा होगी। 9 अशासकीय संकल्प, शून्यकाल 4, याचिका 77 पर भी चर्चा होगी। 16 दिसंबर को अनुपूरक मांग पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना ( नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनिमय संशोधन विधेयक, 2025 ( क्रमांक 28 2025) विधानसभा में पारित किया जाएगा। विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों काे भी पटल पर रखा जाएगा।

तैयारियों का जायजा लिया
डॉ. रमन सिंह ने आज नवीन विधान सभा भवन में विधान सभा के आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवीन विधान सभा भवन में दिनांक 14 से 17 दिसम्बर तक आहूत किया गया है। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज नवीन विधान सभा भवन के सदन का अवलोकन किया एवं मान. विधायकों की बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डॉ. रमन सिंह ने मान. नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के कक्षों का भी अवलोकन किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सचिवालय के विभिन्न शाखाओं का भी अवलोकन किया जहॉ सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।



