Breaking : रायपुर में वनडे मैच की टिकटों की कालाबाजारी शुरू, 2500 वाले 7 हजार में बेच रहे दलाल, 2 गिरफ्तार

बिगुल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. जैसे ही टिकट बिक्री शुरू हुई, कुछ ही मिनटों में पूरा स्लॉट सोल्ड आउट हो गया. वहीं अब मैच के टिकट की कालाबाजारी भी शूरु हो गई है.
मैच की टिकटों की कालाबाजारी शुरू, 2500 वाले 7 हजार में बेच रहे दलाल
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले वनडे सीरीज के दूसरे मैच के लिए टिकटों की कालाबाजारी शुरू हो गई है. इंडोर स्टेडियम में जहां ऑफलाइन टिकट मिल रहे थे. वहीं मेन गेट के बाहर ही कई दलाल 2500 रुपए वाले टिकट 7 हजार रुपए तक में बेच रहे हैं.
पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
इससे पहले, 30 नवंबर को पुलिस ने दो आरोपियों — ऋतिक माकीजा और देवव्रत माकीजा — को हिरासत में लिया, जो अवैध रूप से “ब्लैक मार्केट” टिकट बेच रहे थे. 13 दिसंबर को न हुआ, बल्कि 3 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में यह मुकाबला होगा. 2 दिसंबर को दोनों टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी.
टिकट बिक्री शुरू होते ही SOLD OUT का बोर्ड
बता दें कि रायपुर में IND vs SA वनडे मैच के दूसरे चरण की टिकट बिक्री 28 नवंबर की शाम 5 बजे शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में सभी टिकट खत्म हो गए. वेबसाइट पर लगातार बढ़ती भीड़ के बीच कुछ देर बाद ‘Sold Out’ का नोटिफिकेशन दिखाई देने लगा. ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद लोग अपने फिजिकल टिकट लेने के लिए बुढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंच रहे हैं.
मैच में खेलेंगे ये खिलाड़ी
सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल खेलेंगे.
वहीं मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, रूबिन हर्मन, केशव महाराज, मार्को यानसन, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन खेलेंगे.
कैसा है टीमों का वनडे रिकॉर्ड?
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया पर भारी रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 95 वनडे मैच खेले गए हैं. जिनमे से भारत ने 41 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं 51 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी है. वहीं 3 मैच बेनतीजे रहे हैं.



