ब्रेकिंग : मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, कांग्रेस से आया विधायक बना मंत्री, राजपाल ने दिलाई शपथ, तीन पद अभी रिक्त

बिगुल
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज अपनी कैबिनेट का विस्तार किया.
राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कांग्रेस से BJP में आए रामनिवास रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मात्र एक मंत्री ने ही शपथ ली।
विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। राज्य में वर्तमान समय में कैबिनेट में 31 मंत्री हो गए हैं तथा 3 मंत्री पद खाली हैं।
सूत्रों के मुताबिक विधायक रामनिवास रावत कांग्रेस से निर्वाचित हुए थे मगर बाद में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। मोहन यादव ने कल राज्यपाल से मुलाकात की थी। अटकलें थीं कि भाजपा के कुछ और विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं क्योंकि अभी भी मोहन यादव के कैबिनेट में तीन पद विधायकों के रिक्त हैं जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है लेकिन आज सिर्फ रामनिवास रावत ने ही मंत्री पद की शपथ ली और कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।



